Thursday, 30 April 2015

Few Remedies for Delayed Marriage (Kuchh Upay Vivaah Mein Deri Ke Liye)


These remedies are specifically for girls whose marriage is being delayed. I will post some remedies for boys in future. 


1) If the marriage of the girl is getting delayed due to strong 'Manglik Dosh' present in her chart, she should get a rosary of red coral and recite the following 'Mangal Chandika Mantra' for 1188 times (108X11=11maala) on all Tuesdays. Also, she should recite Sundarkand path of Ramayana on all Saturdays. 

Om Hreeng Shreeng Kleeng Sarvpoojye Devi Mangal Chandike Aim Kroong Fut Swaha

This remedy can be done even if the girl is not Manglik. 
 
2) If the girl is of marriageable age and still the marriage is being denied, 8 Chhooaras (Dried Date) should be boiled well in water on Friday night and should be kept near your head while sleeping. On Saturday morning, the chhooaras should be offered in running water (river or canal) by the girl. 

I wish you success in doing the above remedies.

नीचे दिए हुए उपाय खासतौर से उन कन्याओं के लिए हैं जिनके विवाह में देरी हो रही है। मैं भविष्य में पुरुषों के लिए भी कुछ उपाय लिखूंगा । 

1) अगर क्रूर मंगल दोष होने के कारण कन्या के विवाह में देरी हो रही है तो कन्या को प्रत्येक मंगलवार को मूंगे की माला से नीचे दिए गए मंगल चंडिका मंत्र की 11 माला तथा प्रत्येक शनिवार रामायण के सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए ।  

ॐ ह्रींग श्रींग क्लींग सर्वपुज्ये देवि मंगल चण्डिके एम क्रून्ग फट स्वाहा  

अगर कन्या मांगलिक न भी हो तो भी यह उपाय किया जा सकता है | 

2) आयु होने पर भी कन्या के विवाह में बाधा आ रही हो तो शुक्रवार की रात्रि में 8 सूखे छुआरे जल में अच्छी तरह उबालकर अपने सिरहाने रखकर सो जाएँ तथा शनिवार को प्रातः स्नानादि के पश्चात इन छूआरों को चलते पानी (नदी या नहर ) में प्रवाहित कर दें।

मैं आपकी सफलता की कामना करता हूँ । 

No comments:

Post a Comment